9 October 2024

हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड Abdul Malik दिल्ली में गिरफ्तार, पूछताछ शुरू; अब महिलाओं को चिह्नित किया जा रहा

1 min read

Haldwani violence mastermind Abdul Malik arrested in Delhi, interrogation begins; Now women are being marked

अब्दुल मलिक को हलद्वानी ले जाया गया और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. शनिवार से अब तक पुलिस विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 75 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने उपद्रव में शामिल महिला का नाम भी जारी किया।

महिलाओं की भी किया जा रहा चिह्नित ( Women are also being marked)

अतीत में, खलनायक महिलाओं को सुरक्षा ढाल के रूप में इस्तेमाल करते थे। उन्हें आगे बढ़कर नारे लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा. धरने पर महिलाएं बैठी थीं और जब पथराव शुरू हुआ तो महिलाओं ने भी नारेबाजी कर इसमें अपनी भूमिका निभाई. इसलिए पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है.

सपा नेता के भाई सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया ( Five people including SP leader’s brother arrested)

अब तक सपा नेता के भाई समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. संवेदनशील इलाके को अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही पुलिस और पीएसी ने घेर लिया है। किसी भी हालत में हालात न बिगड़ें, इसके लिए सरकार ने केंद्र से अर्धसैनिक बलों की चार अतिरिक्त कंपनियों की मांग की है.

दंगे के दौरान उपद्रवियों ने बनभूलपुर में 100 से ज्यादा गाड़ियां और एक पुलिस स्टेशन जला दिया. गोलियां वैध और अवैध हथियारों से चलाई गईं. प्रशासन ने शहर के अन्य हिस्सों में कर्फ्यू में ढील दी है. शनिवार शाम तक इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं। हालांकि, प्रशासन के प्रतिनिधि सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं। बनभूलपुर में कर्फ्यू लगा हुआ है।