Gold Silver Price Today: वेलेंटाइन डे से पहले सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी में उछाल, जानें ताजा कीमतें
1 min readGold prices fall before Valentine’s Day, silver rises, know the latest prices
प्यार के त्योहार वेलेंटाइन डे से पहले सोने की कीमत ठहर गई है. यूपी के वाराणसी में मंगलवार (13 फरवरी) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में मंगलवार को 500 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. जिसके बाद उसकी कीमत 75500 रुपये हो गई. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 13 फरवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ.बाजार में सोने की कीमत 57850 रुपये रही.12 फरवरी को भी इसका यही भाव था. वहीं 11 फरवरी को इसकी कीमत 58050 रुपये थी.10 फरवरी को भी इसका यही भाव था.वहीं 9 फरवरी को इसकी कीमत 58150 रुपये थी.8 फरवरी को भी इसका यही भाव था. इसके पहले 7 फरवरी को इसकी कीमत 57900 रुपये थी.
ये है 24 कैरेट का भाव ( This is the price of 24 carat)
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 63130 रुपये रही.वहीं 12 फरवरी को भी इसका यही भाव था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि दो दिनों से सर्राफा बाजार में सोने की कीमत स्थिर है. हालांकि उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में उतार चढ़ाव हो सकता है.
चांदी 500 रुपये महंगा ( Silver costlier by Rs 500)
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 500 रुपये उछलकर 75500 रुपये हो गई. वहीं 12 फरवरी को चांदी का भाव 75000 रुपये था.11 और 10 फरवरी को भी इसका यही कीमत थी.वहीं 9 फरवरी को इसका भाव 74500 रुपये था.7 और 8 फरवरी को भी इसकी यही कीमत थी.वहीं 6 फरवरी को इसका भाव 75200 रुपये था.