“धराली आपदा: रिपोर्ट आई, जवाब नहीं”
1 min read
धराली में पांच अगस्त को आई आपदा ने भारी तबाही मचाई थी। आपदा के कारणों की पड़ताल के लिए वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान, आईआईटी रुड़की, जीएसआई, सीबीआरआई रुड़की समेत अन्य संस्थानों के विशेषज्ञों को भेजा गया था।
धराली में आपदा के कारणों की विशेषज्ञों की पड़ताल रिपोर्ट क्या कहती है, यह सवाल बना हुआ है। अब शासन में रिपोर्ट को लेकर बैठक होने की बात हैं, जिसमें सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा। इसके बाद ही जानकारी सामने आने की संभावना है।


kuwin sở hữu kho game đa dạng từ slot đến trò chơi bài đổi thưởng, mang đến cho bạn những giây phút giải trí tuyệt vời.