9 October 2024

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्देश्य नफरत मिटाना

1 min read

Bharat Jodo Nyay Yatra aims to eradicate hatred

जिला परिषद समिति ने शहर में न्याय मशाल मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत जोड़ न्याय यात्रा का उद्देश्य लोगों को न्याय दिलाना, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शोषण से बचाना और लोगों में व्याप्त नफरत को खत्म करना है.

परिषद कर्मियों ने रविवार की शाम शहर में न्याय मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस सुभाष चौक से शुरू होकर भीखी मोहम्मद, दीमानपुरा, रेलवे फाटक, गुरुद्वारा रोड, पंजाबी कंक्लूजन, सिसौली मोहम्मद, कुड़ाना रोड होते हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान अमित कोहली के आवास पर पहुंचा। इस समारोह में शहीद अमित कोहली के परिवार को भी सम्मानित किया गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने सोमवार से प्रभावित मणिपुर से भारत जोड़ यात्रा शुरू की. राहुल गांधी ने भारत के लोगों के लिए न्याय यात्रा शुरू की. उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही मानसिकता से लोग त्रस्त हैं और मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से सभी लोग त्रस्त हैं. प्रधानमंत्री को जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है. जनता के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस ने भारत जोड़ न्याय यात्रा के माध्यम से सरकार के खिलाफ सत्याग्रह चलाया। विदेश मंत्री राहत शामली ने कहा कि मोदी सरकार मणिपुर की बदहाली को नजरअंदाज कर रही है. भाजपा सरकार अपनी गलतियों को छुपाने के लिए धर्म को बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस देश में महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक असमानता और बढ़ती नफरत जैसे गंभीर मुद्दों के खिलाफ बोलकर न्यायपालिका में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहती है। अखलाक प्रधान, डाॅ. इस मौके पर चिनसिंह पोंडीर, रामलाल कश्यप, अचू मियां, जाहिद यामीन, राजेंद्र सिंह, संदीप शर्मा, आदेश, धीरज उपाध्याय और जाकिर राणा मौजूद रहे।