योगी मंत्रिमंडल का विस्तार इसी महीने, RLD की हो सकती है एंट्री, कई मंत्रियों की धड़कनें तेज
1 min readYogi cabinet expansion this month, RLD may enter, heartbeats of many ministers fast
इसी महीने कैबिनेट विस्तार होने की संभावना है. राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के एनडीए के साथ आने के बाद एक बार फिर कैबिनेट विस्तार पर चर्चा तेज हो गई है. ऐसी परिकल्पना की गई है कि राज्य मंत्रिमंडल में रालोद को भी प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है। सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान का इंतजार भी खत्म हो सकता है। कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच कई अन्य उम्मीदवार भी योगी टीम का हिस्सा बनने की कोशिश में हैं.
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने के बाद योगी कैबिनेट के विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं. फिर दारा सिंह चौहान भी सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. पार्टी को घोसी सीट पर भी उपचुनाव कराना पड़ा और हार मिली। लेकिन हार के बावजूद पार्टी नेतृत्व ने दारा सिंह को विधान परिषद भेज दिया. लेकिन इन दोनों नेताओं का कैबिनेट में शामिल होने का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है. जानकारों का कहना है कि रालोद के साथ चल रही आंतरिक चर्चा के कारण कैबिनेट विस्तार में देरी हुई है।
रालोद के लिए कैबिनेट पद उपलब्ध ( Cabinet post available for RLD)
अब रालोद को लेकर स्थिति साफ हो गई है। राज्यसभा में जयंत चौधरी से लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में आरएलडी विधायकों ने भी सत्ता पक्ष का साथ दिया है. ऐसे में एक बार फिर से मंत्रियों के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं. सूत्रों का कहना है कि विस्तार इसी माह हो सकता है। माना जा रहा है कि योगी कैबिनेट में शामिल होने के अलावा आरएलडी को कैबिनेट पद भी मिल सकता है. हालांकि, राज्य मंत्री के पद को लेकर भी चर्चाएं हैं.
किसी को डर है कि उनकी कुर्सी छिन जाएगी तो किसी को डर है कि उनका विभाग खत्म हो जाएगा. ( Some fear that their chair will be snatched away while others fear that their department will be abolished)
कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच कई मौजूदा मंत्रियों के दिलों की धड़कनें तेज होने लगी हैं. कुछ को अपना विभाग और अपने विभाग का हिस्सा खोने का डर है। ये सभी लोग अपनी जगह तलाशने में लगे हुए हैं. वहीं, कुछ मंत्री भी अच्छा विभाग पाने की कोशिश में हैं. दिल्ली के लिए कई राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों की लड़ाई भी इन दिनों काफी तेज हो गई है. वहीं, पार्टी से जुड़े कुछ नेता यह भी कह रहे हैं कि कैबिनेट में बड़े बदलाव लोकसभा चुनाव के बाद ही होंगे. इस समय कुछ लोग शामिल हो सकते हैं.