13 November 2025

धान और मंडुवे की खरीद प्रक्रिया प्रदेश के 625 केंद्रों पर आज से शुरू”

1 min read

शासन ने खरीफ खरीद सत्र 2025-26 के लिए निर्देश  जारी कर दिए हैं। प्रदेश के 625 केंद्रों में आज से धान और मंडुवे की खरीद शुरू होगी।


प्रमुख सचिव (खाद्य एवं आपूर्ति) आनंद बर्द्घन की ओर से जारी खरीद नीति की अधिसूचना के अनुसार एक अक्तूबर से 178 क्रय केंद्रों पर धान की खरीद शुरू होगी। संबंधित जिलों में तैयार किसान और ग्रामवार सूची के आधार पर किसानों से ही धान की खरीद की जाएगी। धान क्रय करने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, सहकारिता विभाग व अन्य नामित संस्थाओं को अधिकृत किया है।

प्रदेश के 625 केंद्रों में आज से धान और मंडुवे की खरीद होगी। प्रमुख सचिव एल फैनई ने इस संबंध में आयुक्त खाद्य और विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है।

कृषि उत्पादन एवं मंडी परिषद नोडल एजेंसी के रूप में क्रय संस्थाओं का सहयोग करेगी। जिलाधिकारी, उप संभागीय विपणन अधिकारी व संभागीय खाद्य नियंत्रक द्वारा क्रय केंद्रों व मंडियों में धान की आवक व बाजार भाव की नियमित समीक्षा की जाएगी।

बगैर पंजीकृत किसानों से नहीं होगी खरीद

नीति में के अमुसार क्रय संस्थाओं की ओर से ई-खरीद साफ्टवेयर से ऑनलाइन धान खरीद की प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से अपनाया जाएगा। किसी कारण से ऑनलाइन खरीद नहीं होती है तो क्रय केंद्रों पर धान की खरीद नहीं रोकी जाएगी।

धान विक्रय करने के लिए प्रत्येक किसानों को क्रय एजेंसी में पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण किसान का धान नहीं खरीदा जाएगा। बिचौलियों से किसानों को बचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किसानों की सूची क्रय केंद्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही किसान को 24 घंटे के भीतर धान मूल्य का भुगतान किया जाएगा।

विभाग करेगा नए बोरों  की व्यवस्था
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से क्रय संस्थाओं को बोरे उपलब्ध कराए जाएंगे। नए बोरों का क्रय पटसन आयुक्त कोलकाता के माध्यम से किया जाएगा। नए बोरे उपलब्ध होनेे तक राइस चावल मिलर्स से उधार पर बोरों की व्यवस्था की जाएगी। संभागीय खाद्य नियंत्रकों को बोरे उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

प्रमुख सचिव ने जारी निर्देश में कहा, धान की खरीद के लिए गढ़वाल में 67 और कुमाऊं मंडल में 283 केंद्र बनाए जाएंगे। जबकि मंडुवे की खरीद के लिए गढ़वाल में 120 और कुमाऊं के 275 केंद्रों में इसकी खरीद की जाएगी।

प्रमुख सचिव ने कहा, किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने और लक्ष्य के अनुरूप खरीद वाली संस्थाओं, कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि इसमें लापरवाही या लक्ष्य के अनुरूप खरीद में योगदान न देने पर उन्हें दंडित करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

निर्देश में कहा गया है कि सरकार ने धान कॉमन श्रेणी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए का 2389 घोषित किया है। वहीं, मंडुवा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4886 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। धान और मंडुवे की खरीद 31 दिसंबर तक होगी।

4 thoughts on “धान और मंडुवे की खरीद प्रक्रिया प्रदेश के 625 केंद्रों पर आज से शुरू”

  1. Do you mind if I quote a couple of your posts as long as I provide credit and sources back to your blog? My website is in the very same niche as yours and my visitors would really benefit from a lot of the information you present here. Please let me know if this alright with you. Many thanks!

  2. Wow! Thank you! I permanently needed to write on my website something like that. Can I include a portion of your post to my site?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *