13 October 2025

मौसम विभाग ने दी 24 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी…

1 min read

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अभी बारिश से राहत के आसार कम देखे जा रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।



 

उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनी हुई है। पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश के दौर जारी हैं। हालांकि, देश के पश्चिमी क्षेत्रों में मानसून की विदाई का क्रम शुरू हो गया है, लेकिन हिमालयी क्षेत्रों में मानसून की गतिविधि सामान्य से अधिक बनी हुई हैं।

केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया, शुक्रवार को सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश का यलो अलर्ट है। आने वाले दिनों की बात करें तो 24 सितंबर तक प्रदेशभर में हल्की बारिश होने की संभावना है।

प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर लगातार वर्षा हो रही है। सोमवार को भी प्रदेशभर में सुबह से बादल मंडराते रहे। रविवार रात भी कहीं-कहीं भारी वर्षा रिकार्ड की गई।

टिहरी के देवप्रयाग और पिथौरागढ़ के थल में 190 मिमी से अधिक वर्षा हुई। फिलहाल यह क्रम आगे भी जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है।