19 October 2025

धनतेरस की रौनक: शुभ मुहूर्त में उमड़ा बाजार, दीपोत्सव की हुई शुरुआत

1 min read

धनतेरस के मौके पर देहरादून के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी और शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल्स की खरीदारी करते नजर आए। धनतेरस के साथ ही दीपावली उत्सव की औपचारिक शुरुआत हो गई है।

ज्योतिषाचार्य डॉ. सुशांत राज ने बताया कि कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि 18 अक्तूबर को दोपहर 12:18 बजे शुरू होकर 19 अक्तूबर को दोपहर 1:51 बजे तक रहेगी। ऐसे में प्रदोष काल को देखते हुए धनतेरस का पर्व 18 अक्तूबर को है।

पंचांग के अनुसार 18 अक्तूबर की सुबह ब्रह्म योग शुरू हुआ और रात 1:48 बजे तक रहेगा। वहीं, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र शनिवार दोपहर 3:41 बजे के बाद से शुरू होगा। वहीं, बाजार में व्यापारियों ने दुकानों को सजाने के साथ ही ग्राहकोंं को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर भी रखे हैं।

राजपुर रोड, पलटन बाजार, नेहरू कॉलोनी, पटेलनगर, वसंत विहार और सर्वे चौक जैसे प्रमुख बाजारों में दिनभर चहल-पहल बनी रही। व्यापारियों के चेहरे पर रौनक थी क्योंकि कई दुकानों पर पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई।

बढ़ी सोने-चांदी की मांग:
देहरादून के ज्वेलरी शोरूम्स पर भीड़ देखते ही बन रही थी। शहर के प्रमुख ज्वेलर्स ने बताया कि लोग इस बार खासतौर पर हल्के गहनों और चांदी के सिक्कों की ओर ज्यादा आकर्षित दिखे। ग्राहकों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीदारी की।

इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो सेक्टर में भी उछाल:
धनतेरस पर टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और मोबाइल जैसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के साथ-साथ दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई। शहर के कई शोरूम्स पर आकर्षक ऑफर्स और छूट के चलते ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।

प्रशासन रहा सतर्क:
बाजारों में भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष योजना के तहत काम किया, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई।

दीपावली की शुरुआत:
धनतेरस के साथ ही शहरवासियों ने अपने घरों और दुकानों को दीपों और लाइटों से सजाना शुरू कर दिया है। हर तरफ रोशनी, मिठाइयों और खुशियों का माहौल है।

2 thoughts on “धनतेरस की रौनक: शुभ मुहूर्त में उमड़ा बाजार, दीपोत्सव की हुई शुरुआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *