यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में युवाओं का विरोध जारी है। बुद्धपार्क में आमरण अनशन पर डटे उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र कोरंगा से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर एक मिनट 48 सेकेंड बात की। सीएम ने एसआईटी जांच पूरी होने तक अनशन खत्म करने के लिए कहा लेकिन अनशनकारी कोरंगा पेपर निरस्त करने और सीबीआई जांच की मांग पर अड़े रहे।
पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच और परीक्षा को रद्द करने की मांग के लिए बृहस्पतिवार से युवा का तिकोनिया स्थित बुद्धपार्क में आंदोलन कर रहे हैं। रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चाैहान माैके पर पहुंचे। उन्होंने आमरण अनशन कर रहे उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र कोरंगा की मोबाइल पर सीएम की बात कराई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआईटी प्रकरण में जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद और कार्रवाई होगी। उन्होंने भूपेंद्र से जांच रिपोर्ट आने तक धरना समाप्त करने की बात कही। इस पर कोरंगा ने सीएम से कहा कि उन्हें एसआईटी जांच पर भरोसा नहीं है। वर्ष 2023 में भी एसआईटी बनी थी लेकिन रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं की गई।
उन्होंने कि सीएम से कहा कि आप हमारे अभिभावक हैं आप परीक्षा रद्द करिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों से व्यक्तिगत बात करेगी तो सभी एग्जाम को निरस्त करने की ही बात ही करेंगे। परीक्षा रद्द होगी तो युवा आभार व्यक्त करेंगे।
देर शाम एसपी सिटी व एडीएम ने की वार्ता
रविवार शाम एडीएम विवेक राय और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बुद्धपार्क में आंदोलनकारी छात्रों से वार्ता की। एडीएम ने छात्रों को शासन स्तर पर अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी। छात्रों ने भी अपनी बात रखी। हालांकि कोई रास्ता नहीं निकला और उन्होंने अनशन जारी रखने का निर्णय लिया।
युवाओं ने भैंस के आगे बजाई बीन किया विरोध
पेपर लीक प्रकरण के विरोध में युवाओं ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। उन्होंने भैंस के पोस्टर आगे बीन बजाकर सरकार की बेरुखी पर तंज कसा। युवाओं ने परीक्षाओं में लीकेज बंद करने के लिए हस्ताक्षरयुक्त पोस्टर मुख्यमंत्री को एम-सील लगे पार्सल से भेजा। भैंस के चित्र वाले पोस्टर पर धाकड़ लिखे जाने पर प्रशासन ने आपत्ति जताई। आंदोलनकारी पीयूष जोशी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने भैंस के आगे से धाकड़ शब्द हटाने के लिए कहा था लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने धाकड़ शब्द पर कालिख पोती गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार मांगें पूरी करने के बजाय प्रतीकात्मक विरोध से ज्यादा डर रही है।
कोरंगा का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
आंदोलन के चौथे दिन भी उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र कोरंगा आमरण अनशन पर डटे रहे। डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। कोरंगा ने कहा यह लड़ाई उनकी नहीं बल्कि लाखों युवाओं के भविष्य की है। जब तक सीबीआई जांच और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। खीम सिंह कोरंगा और पीयूष जोशी ने कहा कि आयोग आज भी 4जी जैमर के युग में फंसा है जबकि नकल माफिया सैटेलाइट फोन तक पहुंच चुके हैं।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के समर्थन का किया स्वागत
रविवार को हनुमान चालीसा पाठ के साथ भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान छात्रों ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व सीएम सड़क पर उतरते हैं तो छात्र कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देंगे। वहां ललित जोशी, मनोज कोठियाल, पार्षद शैलेंद्र दानू, विशाल भोजक, ज्योति दानू, विक्रम मेहता, हर्षित जोशी आदि थे।
मंगलवार को निकाली जाएगी लीकेज मुक्ति अभियान रैली
लीकेज मुक्ति अभियान के तहत आंदोलनकारियों ने निर्णायक लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है। परीक्षा लीक प्रकरण के विरोध में धरने पर अनशनकारी भूपेंद्र कोरंगा ने बताया कि कुमाऊं के सभी जिलों के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और सामाजिक संगठनों से धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की गई है। मंगलवार को धरना स्थल से एसडीएम कोर्ट तक रैली निकाली जाएगी जिसमें सैकड़ों युवा और अभिभावक शामिल होंगे।
छात्रों से वार्ता की गई है। उन्हें सरकार के स्तर पर अब तक की गई सभी कार्रवाई से अवगत कराया गया है। यह भी आश्वासन दिया गया है कि एसआईटी जांच हो रही है। रिपोर्ट आने पर निश्चित ही शासन स्तर पर और कार्रवाई की जा सकती है। छात्रों से अनशन खत्म करने का अनुरोध किया गया है।
kuwin sở hữu kho game đa dạng từ slot đến trò chơi bài đổi thưởng, mang đến cho bạn những giây phút giải trí tuyệt vời.
Đến với J88, bạn sẽ được trải nghiệm dịch vụ cá cược chuyên nghiệp cùng hàng ngàn sự kiện khuyến mãi độc quyền.
Khám phá thế giới giải trí trực tuyến đỉnh cao tại MM88, nơi mang đến những trải nghiệm cá cược thể thao và casino sống động.
iwin – nền tảng game bài đổi thưởng uy tín, nơi bạn có thể thử vận may và tận hưởng nhiều tựa game hấp
Với giao diện mượt mà và ưu đãi hấp dẫn, MM88 là lựa chọn lý tưởng cho các tín đồ giải trí trực tuyến.