13 October 2025

नेपाल: वायरल वीडियो के बाद पूर्व प्रधानमंत्रियों पर जांच की गाज

1 min read

नेपाल ने पूर्व प्रधानमंत्रियों शेर बहादुर देउबा, पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और पूर्व मंत्री दीपक खड़का की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नेपाल की अंतरिम सरकार ने उनके खिलाफ धन शोधन मामले में जांच शुरू की है।

नेपाल ने अपने पूर्व प्रधानमंत्रियों शेर बहादुर देउबा, पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और  पूर्व मंत्री दीपक खड़का के खिलाफ जांच शुरू की है। यह कार्रवाई दो हफ्ते पहले उनके आवासों पर जले हुए करेंसी नोटों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल के बाद की गई है।

बता दें कि नौ सितंबर को जेन-जी प्रदर्शनकारियों ने नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष देउबा, पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड और पूर्व ऊर्जा मंत्री खड़का के घरों में आग लगा दी थी। ऑनलाइन सामने आए वीडियो में लोग उनके घरों में घुसकर तोड़फोड़ करते और 500 व 1,000 रुपये के हजारों नोटों को जलाते हुए दिखे थे।
मामला वायरल होने के बाद सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच विभाग की टीम को उनके आवासों पर सबूत जुटाने के लिए भेजा। अधिकारियों के अनुसार, विभाग की टीम ने 21 सितंबर को देउबा और खड़का के घरों और 23 सितंबर को प्रचंड के घर से जली हुई करेंसी, राख और अन्य सबूत इकट्ठा किए। इन नमूनों को राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने औपचारिक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। देउबा और प्रचंड बीते दो दशकों से किसी न किसी रूप में सत्ता में रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अवैध रूप से संपत्तियां अर्जित कीं। हालांकि देउबा के ऑफिस ने आरोपों को खारिज कर दिया है। बयान में कहा गया कि ये वीडियो एआई की मदद से तैयार किए गए हैं और इनका उद्देश्य उनकी छवि खराब करना है।

पूर्व पीएम ओली और गृह मंत्री समेत 5 लोगों के पासपोर्ट जब्त
जेन-जी प्रदर्शनों के हिंसक दमन मामले में पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, पूर्व गृह मंत्री रमेश लेखक और तीन अन्य के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, जिन लोगों के पासपोर्ट जब्त किए गए हैं, उनमें तत्कालीन गृह सचिव गोकर्ण मणि दुवाडी, तत्कालीन राष्ट्रीय जांच विभाग के प्रमुख हुत राज थापा और काठमांडू की तत्कालीन मुख्य जिला अधिकारी छबी रिजाल शामिल हैं। अब ये पांचों देश छोड़कर नहीं जा पाएंगे।घायल प्रदर्शनकारियों में से एक की सोमवार को काठमांडो के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे दो दिवसीय प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 76 हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *