21 December 2024

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने बेटे का नाम ‘अकाय’ रखा, जानें इसका अर्थ क्‍या है

1 min read

Virat Kohli and Anushka Sharma named their son ‘Akay’, know its meaning

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने पुत्र को जन्म दिया, जिसका नाम अकाय रखा है। अकाय का अर्थ जिसका शरीर नहीं है।

आप्टे कोश के अनुसार, यह परम ब्रह्म का नाम है क्योंकि उनका कोई शरीर नहीं है। वहीं, शिव सहस्त्रनाम लिंग पुराण के अनुसार ‘अकाय’ भगवान शिव का भी एक नाम है। विराट ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी।

विराट ने एक पोस्ट में कहा, हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया। हम जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी निजता का सम्मान करें।

विराट की इस इंस्टा पोस्ट को 82 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। वहीं, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर, नेहा धूपिया समेत कई क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों ने पुत्र के जन्म पर विराट-अनुष्का को बधाई दी।